latest collection of positive life shayari in hindi. I hope, you will like this positive life shayari in hindi post. You can download the positive life shayari in hindi with HD images
जो हस हसके दुःख सहता है ,
उसका गम फिर कम ही रहता है।
इन रिश्तो से ज़्यादा मोह मत किया करो ,
आपकी ज़िंदगी बिखर जाएगी
झिझक इतनी भी अच्छी नहीं ,
कि आप खुद की ज़िंदगी को
ठीक करने के लिए ही ना उठ पाओ।
महज़ ख्वाहिशो को पूरा करने में
सांसे मत गवाओ ,
क्यूंकि सांसे खत्म हो जाएंगी
मगर ख्वाहिशे फिर भी ज़िंदा रहेंगी।