कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
बेहतर ज़िंदगी के लिए
कांटोभरे रास्तो से भी गुजरना पड़ता है.
जब भी ज़िंदगी आपको पटक दे या पीछे ढकेल दे,
तो समझ जाना एक बड़ी छलांग लगाने का वक़्त आ गया है.
सच की राहों पर चलो तो फायदा ही फायदा होता है
क्योंकि इस राह पर भीड़ हमेशा कम होती है.
पैरों में आई मोच और छोटी सोच
इंसान को आगें नहीं बढ़ने देती हैं.
पैसा हैसियत बदल सकता हैं,
औक़ात नहीं.