पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही हैं,
ठंडी हवाएं ताज़गी को जगा रही हैं,
हो जाओ तुम भी इसमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह तुम्हे जगा रही है।
नयी है सुबह नया है सवेरा,
इस प्यारे सूरज का वही प्यारा और भोला सा चेहरा
Good morning बोल कर खिलाओ,
अपने हर एक सम्बंधियों का चेहरा।
चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठा कर देखो नजरों को,
एक प्यारी सी सुबह आपको, गुड मॉर्निंग कह रही है।
हर रात आपसे बात होती हैं,
सुबह फिर आपकी याद होती हैं,
ऐसा लगता कभी सुबह हो ही नहीं,
पर न जाने क्योकि सुबह हर बार होती हैं।
Subah Ki Khubsurat Shayari in Hindi – सुबह की खूबसूरत शायरी इन हिंदी
