Best Sad Shayari
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता
आशिकी सीखनी हो तो हमसे सीखो
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता !
सच्चाई की इस जंग मे ,
कभी झूठे भी जीत जाते हैं..
समय अपना अच्छा न हो तो ,
कभी अपने भी बिक जाते है..
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता
आशिकी सीखनी हो तो हमसे सीखो
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता !
सारी–सारी रात ना सोए हम
रातों को उठ–उठ कर खुब रोते
हम एक बार मेरा कसूर बता दे
इतना प्यार करके भी क्यों ना तेरे हुए हम