Good Thoughts in Hindi – गुड थॉट्स इन हिंदी

Good Thoughts in Hindi - गुड थॉट्स इन हिंदी

Negativity एक ऐसी भयानक बीमारी हैं
जो जिन्दा इंसान को मुर्दा बना देती हैं.

बहुत मुश्किल होता है
उस व्यक्ति को हराना
जिसे चलना बुरे वक्त ने सिखाया हो.

माफ़ बार बार करों
मगर भरोसा सिर्फ एक बार.

जब लोग आपसे
खफा होने लग जाए
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

खुद को सफल देखना चाहते हो तो
आज से खुद को सफल मानना शुरू कर दो.
क्योंकि सफलता की छाप पहले
हमारे दिमाग में बनती है
बाद में सच्चाई बन के सामने आती हैं.

समय ना लगाओ तय करेने में
आपको क्या करना हैं?
वरना समय तय करेगा
आपका क्या करना हैं.