Romantic Shayari – रोमांटिक शायरी
वो आके जिस रोज़ से मेरे दिल में ठहरा है , हर रोज़ दिवाली है हर रोज़ दश्हरा है।
Hindi Shayari For Daily WhatsApp Status
वो आके जिस रोज़ से मेरे दिल में ठहरा है , हर रोज़ दिवाली है हर रोज़ दश्हरा है।
कितने और करीब तुम्हे मैं अपने लाउ , तुम्हे दिल में रखकर भी मेरा दिल नहीं भरता।
जो उसकी आँखों से बयां होते है , वो लफ्ज़ किताबों में कहा होते है।
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम , मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।
समझ नहीं आता कि ये दिल , तुझे खोना नहीं चाहता या किसी और का होना नहीं चाहता।
धड़कनों को थाम कर रखना। क्यूंकि अगर हम पास आ गए तो तुम खुद को भुला दोगे।