Attitude Shayari For Boys in Hindi – एटीट्यूड शायरी फॉर बॉयज़ इन हिंदी

वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते…!
बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने…!
अपना तो एक ही तरीका है यारो,
मांगों उसी से जो दे ख़ुशी से,
और जो न दे ख़ुशी से तो
छीन लो उसी से…!
चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है…!